9 शहरों के वायु प्रदूषण के कारणों की जांच होगी

जालन्धर, 21 जून (शिव शर्मा): हर वर्ष राज्य में प्रदूषण के लगातार बढ़ रहे मामलों से चिंतित केन्द्र सरकार के पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसको गंभीरता से लेते हुए 9 उन शहरों में वायु के प्रदूषण के कारणों का पता लगाने हेतु राज्य के बोर्ड को निर्देश दिया है कि इस बारे सारी जांच करवाकर रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि वायु को खराब करने वाले प्रदूषण को खराब करने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा सके। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य के करीब 9 शहरों की वायु को खराब पाया था और इनकी सूची तैयार की है। इन शहरों में वायु दूषित होने के मामले सामने आते रहे हैं। इन शहरों में लुधियाना, जालन्धर, अमृतसर, मंडी गोबिंदगढ़, डेरा बाबा नानक सहित अन्य शहर शामिल हैं। मंडी गोबिंदगढ़ में तो कई लोहे की औद्योगिक इकाईयों के कारण हवा में प्रदूषण की मात्रा आती रही है जबकि अमृतसर, लुधियाना की वायु में भी प्रदूषण का पता लगाया जा चुका है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अब तक तो इन शहरों में वायु के प्रदूषण की मात्रा पता लगाने हेतु अपने उपकरण काफी समय पहले लगाए थे। बड़े शहरों की वायु में प्रदूषण की ज्यादा मात्रा सामने आ चुकी है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सूत्रों का कहना था कि अब तक तो हवा में प्रदूषण की मात्रा की जांच होती रही है परन्तु अब 9 शहरों में कम्पनियों से जो सर्वेक्षण करवाया जा रहा है, वह हवा के प्रदूषण के कारणों बारे पता लगाया जाने वाला है। जो कम्पनियां प्रदूषण की जांच में लगाई जाएंगी, वह इस बात की जांच करेंगी कि वायु को ज्यादा प्रदूषण करने हेतु अन्तत: कौन जिम्मेवार है। इसमें आटो, फैक्टरियों का धुआं या फिर भट्ठों का धुआं एवं अन्य कारण शामिल हैं। जब 9 शहरों के वायु में प्रदूषण का कारण बनने वाली चीजों की पहचान हो जाएगी तभी इस बारे कार्ययोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी हरबीर सिंह का कहना था कि जांच में जो वायु खराब करने वाले जो कारण जिम्मेवार होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को होगी।