लाइव कार्यक्रम में पाकिस्तान एंकर ने ‘एप्पल इंक’ को समझा सेब

अमृतसर, 6 जुलाई (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर चल रही लाइव चर्चा के दौरान एक एंकर से हुई भूल के कारण मीडिया पर उसकी खूब किरकिरी हो रही है और लोगों द्वारा उसका मज़ाक बना कर उसकी खिंचाई की जा रही है। असल में पाकिस्तान की अर्थ-व्यवस्था और कारोबार की मंदी हालत पर उक्त न्यूज़ चैनल द्वारा करवाई गई पैनल चर्चा के दौरान बातचीत के लिए चैनल द्वारा बुलाए गए व्यापारी ने अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी एप्पल के कारोबार के बारे बात करते एंकर को बताया कि अकेले एप्पल का कारोबार पाकिस्तान के समूचे बजट से कितना अधिक है। इस दौरान एंकर ने उसकी बात बीच में रोकते हुए कहा कि हां, मैंने सुना है कि विदेश में सेब की कई तरह की किस्में होती हैं और सेबों का अच्छा व्यापार है। इस पर माहिर ने उसको तुरंत जवाब दिया कि वो एप्पल (सेब) फल बारे नहीं बल्कि एप्पल कम्पनी बारे बात कर रहे हैं।