बेअदबी मामले में सीबीआई द्वारा डेरा प्रेमियों को मिली क्लीनचिट, कहा नहीं मिले सबूत

चंडीगढ़, 25 जुलाई - (सुरजीत सिंह सत्ती) - पंजाब में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटी घटनाओं में सीबीआई ने स्वर्गीय आरोपी महेन्दरपाल बिट्टू समेत तीन डेरा प्रेमियों को क्लीनचिट दे दी है। मोहाली की सीबीआई अदालत में दायर रिपोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि इन मामलों में न तो कोई प्रत्यक्षदर्शी है और न ही कोई सबूत मिला है। लिहाजा यह मामला बंद किया जाना चाहिए। हालांकि बिट्टू द्वारा राम रहीम की फिल्म एमएसजी के विरोध में डेरा प्रेमियों को लेकर किये प्रदर्शन और फिल्म न रिलीज होने की सूरत में बेअदबी करने संबंधी लगाए पोस्टरों पर इसी दौरान घटी ओर घटनाओं पर प्रदर्शनों का जिक्र सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में किया है। सीबीआई ने कहा है कि वैसे भी पंजाब सरकार इन मामलों को वापस लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। सीबीआई के इस जवाब से इस मामले में गेंद फिर पंजाब सरकार के पाले में आ गई है।इस संबंधी जानकारी देते वकील ने बताया कि अभी रिपोर्ट पर अध्ययन किया जा रहा है और जल्द ही कानून के मुताबिक अगली कार्यवाही की जायेगी।