550वें प्रकाश पर्व संबंधी चल रही तैयारियां उत्तर रेलवे के जी.एम. ने सुलतानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर लिया विकास कार्यों का जायज़ा

सुल्तानपुर लोधी, 27 जुलाई (बलविंद्र लाडी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर सुल्तानपुर लोधी के रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने जी.एम. उत्तर रेलवे तेजपाल सिंह ने साथी अधिकारियों सहित दौरा किया और चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हाेंने बताया कि सभी कार्य मापदंडाें के साथ किए जा रहे हैं और सितम्बर तक मुकम्मल कर लिए जाएंगे। दूसरे प्लेटफार्म का काम तेजी से चल रहा है। सुल्तानपुर लोधी ऐसा पहला रेलवे स्टेशन है जहां दो फुट ओवर ब्रिज जालंधर-फिरोजपुर सैक्शन पर बन रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि यहां के अंडर ब्रिज भी डल्ला और कर्मजीतपुर फाटक के पास बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 2 रेलवे प्लेटफार्मो के अतिरिक्त गुड्स के लिए भी एक अलग प्लेटफार्म बनाया जाएगा। तेजपाल सिंह ने बताया कि रेलवे लाईनों पर लगे सिगनलों को आधुनिक रुप देकर टोकन सिस्टम शीघ्र खत्म कर दिया जाएगा।  यहां से दिल्ली के लिए अक्तूबर में रेलगाड़ी चलाई जाएगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला स्पैशल गाड़ियां भी चलाई जाएंगी। इस अवसर पर डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने जालंधर-फिरोजपुर रेल लाईन का अभी दोहरीकरण नहीं किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि रेलवे स्टेशन और रेलवे विभाग की ओर से अलग टैंट सिटी पांच हजार यात्रियों के रुकने के लिए बनाई जाएगी। जिसमें हर प्रकार की सुविधा होगी। उन्हाेंने बताया कि रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सिख फलसफे को दर्शाते सुंदर गेट लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर पर पहुंचने पर सुपरिडेंट राजबीर सिंह की ओर से रेलवे अधिकारियों का स्वागत किया गया।