बटाला : मंत्रिमंडल बैठक की तैयारियों का बाजवा ने लिया जायज़ा

बटाला, 20 अक्तूबर (काहलों) : पंजाब का धार्मिक व ऐतिहासिक महत्ता रखने वाला शहर बटाला एक और ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है। पंजाब सरकार द्वारा 24 अक्तूबर को श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण प्राप्त धरती बटाला शहर में एक विशेष कैबिनेट बैठक की जा रही है। पंजाब मंत्रिमंडल की इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह करेंगे और इस बैठक में राज्य के सभी मंत्री भाग लेंगे। आज बटाला शहर में राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत तथा उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने ज़िलाधीश विपुल उज्ज्वल, एस.एस.पी. बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन व अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया। स. बाजवा ने बताया कि यह कैबिनेट बैठक बटाला-अमृतसर बाईपास में न्यू अर्बन इस्टेट बटाला में होगी। न्यू अर्बन इस्टेट में कैबिनट बैठक संबंधी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं और टैंट आदि लगने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बाजवा ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा कैबिनेट बैठक वाले दिन बटाला शहर में सुल्तानपुर लोधी से वाया बटाला से डेरा बाबा नानतक 33 फुट बनने वाले मार्ग का नींव पत्थर रखा जाएगा और विकास कार्याें का जायजा लिया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल द्वारा बटाला शहर के सर्वपक्षिय विकास बारे चर्चा करके नए बहुकरोड़ी प्रोजैक्ट पास किए जाएंगे। स. बाजवा ने कहा कि बटाला में होने वाली मंत्रिमंडल की यह बैठक शहर के विकास में मील पत्थर सिद्ध होगी।