कॉपर-टिन-कैडमियम में नरमी : निकिल-पीतल तेज़

नई दिल्ली, 18 अगस्त (एजेंसी): गत सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की बिकवाली के चलते कॉपर, टिन, निकिल अधिकतर अलौह धातुओं में नरमी लिये बाजार बंद हुए, जिसके चलते यहां भी कॉपर एक रुपया, टिन 12 रुपए एवं कैडमियम दो रुपए प्रति किलो टूट गए। वहीं एलएमई में मजबूती एवं हाजिर माल की कमी से निकिल 40 रुपए किलो उछल गयी। पीतल में भी तीन रुपए किलो की बढ़त लिये बाजार बंद हुआ। अन्य अलौह धातुओं में मिलाजुला रुख रहा। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में व्यापार कमजोर होने से कुछ सटोरियों ने कॉपर, टिन में घटाकर बिकवाली की, जिसके चलते उक्त दोनों अलौह धातुओं के भाव दबे रहे। कॉपर 5758 डॉलर से घटकर 5720 डॉलर प्रति टन रह गया। इसके प्रभाव से यहां भी माल की कमी होने एवं रुपए की तुलना में डॉलर महंगा होने के बावजूद एक रुपया घटकर आरमेचर 422 रुपए एवं पट 417 रुपए प्रति किलो रह गये।