सीपीओ-सोया डीगम की टैरिफ बढ़ी : खाद्य तेलों में सुर्खी

नई दिल्ली, 1 सितम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह सरकार द्वारा सीपीओ पर टैरिफ दर 17 डॉलर एवं सोया डीगम पर पांच डॉलर प्रति टन बढ़ा दी गयी। इसके प्रभाव से अधिकतर खाद्य तेलों में मजबूती लिये बाजार बंद हुआ। सोया डीओसी भी उक्त अवधि के अंतराल कोटा लाइन के प्लांटों में 1000 रुपए प्रति टन बढ़ गयी। इसके समर्थन में सरसों, सूरजमुखी एवं मूंगफली डीओसी में भी 300/500 रुपए का इजाफा हो गया। आलोच्य सप्ताह सरकार द्वारा सीपीओ पर टैरिफ दर 17 डॉलर बढ़ाकर 544 डॉलर प्रति टन कर दी गयी। यह कदम घरेलू तेल उद्योग एवं किसानों को उनकी लागत का लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इसके बढ़ने से एमपी, राजस्थान की मंडियों में सरसों, सोयाबीन के भाव 25/50 रुपए और बढ़ गये। इसके साथ-साथ सरकार ने सोया डीगम पर टैरिफ पांच डॉलर बढ़ाकर 742 डॉलर प्रति टन कर दी। हालांकि टैरिफ दर बढ़ने से मलेशिया की मंडियों में निर्यात बढ़ाने के लिए पांच डॉलर घटाकर व्यापार किया गया। जो सीपीओ वहां 545 डॉलर प्रति टन पिछले सप्ताह बिक गया था, उसके भाव 540 डॉलर बोलने लगे। विश्वस्तर पर आर्थिक मंदा चलने से अधिकतर देशों की सरकारें अपने उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन देने लगी हैं। इस वजह से यहां भी तेल सरसों 80 रुपए बढ़कर 8280 रुपए एवं चावल तेल 40 रुपए बढ़कर 6240 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।