मैंथा ऑयल एवं बोल्ड में सुर्खी

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (एजेंसी): गत दो दिनों से यूपी-एमपी में मौसम खराब होते ही मैंथा ऑयल की आवक 10 प्रतिशत घट गयी जिससे 7 रुपए बढ़कर यहां 1455 रुपए एवं चंदौसी मंडी में 1445 रुपए प्रति किलो भाव हो गये। हालांकि बोल्ड बनाने वाली कम्पनियों की मांग अभी भी प्रतिकूल चल रही है, लेकिन आवक घटने के साथ-साथ डिब्बा भी मजबूत होने से स्टॉकिस्ट माल बेचने से पीछे हट गये। फलत: 20 रुपए किलो की और तेजी के आसार बन गये हैं। यहां मैंथोल बोल्ड 10 रुपए बढ़कर 1558 रुपए एवं फ्लेक 1480 रुपए बिक गया। डीएमओ भी शॉर्टेज में 4 रुपए बढ़कर 1060 रुपए हो गया। इधर कास्टिक सोडा पपड़ी में भी और घटाकर माल बेचने से पीछे हट गये हैं तथा उत्पादक कम्पनियां मजबूत बोल रही हैं जिससे इसमें फिर से तेजी का अंदेशा बन गया है।