सीपीओ व क्रूड सोया तेल की टैरिफ बढ़ी : खाद्य तेलों में सुर्खी

नई दिल्ली, 6 अक्तूबर (एजेंसी)3 गत सप्ताह सरकार द्वारा घरेलू तेल उद्योग को राहत पहुंचाने के लिए सीपीओ एवं क्रूड सोया तेल की टैरिफ दर 11/13 डॉलर प्रति टन बढ़ा दी गयी। जिसके चलते यहां भी सोया, बिनौला, सरसों व चावल तेल में इजाफा हो गया। वहीं सोया डीओसी मुनाफावसूली बिकवाली से अलग-अलग प्लांटों में 800/1000 रुपए प्रति टन गिर गयी। अरंडी भी मंडियों में आवक बढ़ने से 50/60 रुपए घट गयी, जिससे इसका तेल 700 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गया। आलोच्य सप्ताह सरकार द्वारा क्रूड सोया तेल की टैरिफ 733 से बढ़ाकर 746 डॉलर प्रति टन कर दी गयी। इसके अलावा सीपीओ की टैरिफ भी 11 डॉलर बढ़कर 551 डॉलर प्रति टन हो जाने से घरेलू खाद्य तेलों के भाव मिलें बढ़ाकर बोलने लगी। एमपी, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में पिछले दिनों की हुई भारी बरसात से सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है।