नरेगा मजदूर यूनियन ने अपने हक के लिए सरकार के विरुद्ध दिया धरना

जैतों, 02 सितंबर - (गुरचरण सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - नरेगा रोजगार प्राप्त मजदूर यूनियन के जिला प्रधान कामरेड बलवीर सिंह औलख के नेतृत्व में जैतों ब्लॉक के नरेगा मजदूरों द्वारा स्थानीय बीडीपीओ दफ्तर में विशाल रोष-धरना लगाकर पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर उन्होंने बातचीत करते कहा कि समय की सरकारों द्वारा मजदूरों को बहाने लगाने के बिना कुछ नहीं दिया। जबकि सरकारों को चाहिए कि नरेगा मजदूरों को काम दें या फिर बेरोजगारी भत्ता दिया जाये। उन्होंने कहा कि मजदूरों को अपनी मांगों  की पूर्ति के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जबकि सरकारें मजदूरों का हक छीनने पर लगी हुई है और नरेगा कानून को फेल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा नरेगा मजदूरों की मजदूरी को कम लिखकर केंद्र सरकार को भेजा है इससे पता चलता है कि कांग्रेस सरकार गरीबों को गरीबी की तरफ धकेलने में लगी हुई है। जबकि नरेगा मजदूर अर्जियां भरकर काम की मांग कर रहे हैं। परंतु नौकरशाही मजदूरों को बहाने लगाकर वापिस भेज देते हैं।