पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल द्वारा अधिकारियों व कोचों के राज्य व ज़िला एसोसिएशनों के सदस्य बनने पर लगाई पाबंदी

जालन्धर, 5 सितम्बर (जतिन्द्र साबी): पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल के सचिव द्वारा पंजाब के समूह जिला खेल अधिकारियों को एक पत्र जारी करके स्टेट एवं राज्य स्तरीय एसोसिएशनों में अपने अन्तर्गत कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कोचों की सदस्यता सम्बन्धी जानकारी मांगी गई है। इसके में यह पूछा गया है कि पंजाब के खेल विभाग में कार्य करते अधिकारियों एवं कर्मचारियों (ग्रुप ए.बी.सी.डी. एवं कोचिस) जोकि राज्य की खेल एसोसिएशन या जिला खेल एसोसिएशन के सदस्य हैं। यदि उन्होंने इसके सदस्य बनने की पहले मंजूरी ली है तो उसकी कापी इस कार्यालय को भेजी जाए और यदि उन्होंने इसकी पहले मंजूरी नहीं ली है और अब सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं तो वह अपने कार्य करते पद से त्यागपत्र देने की कापी इस कार्यालय को भेजें। इसमें यह कड़ी चेतावनी की गई है कि यदि किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी ने विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इस तरह से पंजाब खेल विभाग में कार्य करते कोच एवं खेल अधिकारी अब जिला एवं राज्य एसोसिएशनों के पदाधिकारी नहीं बन सकते और एक तरह से विभाग ने अपने अन्तर्गत कार्य करते कोचों एवं अधिकारियों पर शिकंजा कसने की कोशिश की है और वह विभाग की मंजूरी के बिना किसी भी एसोसिएशन में कार्य नहीं कर सकते।