550वां प्रकाश पर्व  श्री ननकाना साहिब में तैयािरयां आखिरी पड़ाव पर

अमृतसर, 4 अक्तूबर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान में भारी उत्साह से मनाए जा रहे गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व के मद्देनज़र ज़िला श्री ननकाना साहिब को आकर्षक रूप देने के लिए युद्धस्तर पर शुरू की तैयारियां अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस सबके चलते गुरुद्वारा साहिब के प्रवेश द्वार के साथ ही दाईं और दो मंजिला प्रबंधकीय ब्लाक, डिस्पैंसरी और रिकार्ड रूम का काम अपनी अंतिम छोर पर पहुंचा है, जबकि मुख्य रास्ते के बाईं ओर सरोवर के बाहर नए कमरों का निर्माण लगभग पूरी तरह मुकम्मल हो चुका है। श्री ननकाना साहिब के गुरुद्वारा श्री बाल लीला के हैड ग्रंथी सुखबीर सिंह प्रमुख लाहौर से बाबर जालन्धरी ने ‘अजीत समाचार’ को बताया कि 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनज़र गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब में इंटरनैशनल सिख सेवा सोसायटी कैनेडा द्वारा संगत के सहयोग से विशाल दो मंजिला लंगर हाल, यात्रियों के रहने के लिए आधुनिक सराये, हट-ब्लाक (आधुनिक नमूने की बड़ी झौंपड़ी की तरह दिखाई देता है), मौसमी और सदाबहार फूलों वाले पार्क, जोड़ा-घर आदि का शुरू किया निर्माण अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के बिल्कुल सामने मौजूद पार्क में पुराने फब्बारे की जगह और अति आधुनिक तकनीक वाला लेज़र फब्बारा लगाया गया है। जो यहां आने वाले यात्रियों के आकर्षक का केन्द्र बनेगा। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में आंखों को धुंधला देने वाली नई आधुनिक तकनीक वाली ट्यूबों और बल्व भी लगाए गए हैं। सुखबीर सिंह सुखी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में सिख यात्रियों के अलावा रोज़ाना 3000 के करीब मुस्लिम भाईचारे के लोग पहुंच रहे हैं। जिनके लंगर का अस्थाई तौर पर प्रबंध ब्लाक नं. 5 के  आखिर में किया गया है और लंगर की सेवा राजवीर सिंह द्वारा की जा रही है।  उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब सहित रोजाना स्मारकों पर रंगाई का काम भी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। गुरुद्वारा श्री जन्म अस्थान सहित गुरुद्वारा तम्बू साहिब, गुरुद्वारा माल जी साहिब , गुरुद्वारा बाल लीला में भी यात्रियों की सुविधा के लिए नये स्मारकों की तैयारी की जा रही है। बाबर जालन्धरी ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व के मौके श्री ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन से गुरुद्वारा साहिब तक तैयार किए गए ‘बाबा गुरु नानक मार्ग’ का कार्य भी आने वाले एक-दो सप्ताह में मुकम्मल किए जाने का दावा किया गया है और इस रास्ते गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होने के लिए लंगर हाल की ओर ‘बाबा गुरु नानक मार्ग’ दरवाड़ा भी बनाया जा रहा है।