बीर खालसा गतका ग्रुप ने अमरीका गाटस टैलेंट में पास किया पहला पड़ाव

तरनतारन, 23 मार्च (विकास मरवाहा): देश-विदेश की संगत व देश-विदेश में रहते समूंह पंजाबियों लिए बहुत गर्व वाली बात है कि मार्शल आर्ट गतके द्वारा देश व विदेश की धरती पर सिख कौम का नाम रोशन करने वाली बीर खालसा गतका ग्रुप की टीम ने एक बड़ी प्राप्ती की है। दुनियां के सभ से बडे टैलेंट शो माने जाते अमरीका की धरती पर हो रहे यू.एस.ए गाटस टैलेंट मुकाबले में हिस्सा लेने पहुंचे बीर खालसा गतका ग्रुप के तीन सदस्यों ने बढिया प्रदर्शन द्वारा पहला पडाव पास कर लिया है। बीर खालसा गतका ग्रुप के मुखी कंवलजीत सिंह प्रिंस, जगदीप सिंह व करनजीत सिंह के सम्मान लिए सिख गतका फैडरेशन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह भागोवालिया व उनकी टीम के इलावा शिरोमणि अकाली दल अमृतसर शहरी अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का की अध्यक्षता में गतका टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके भागोवालिया व गुरप्रताप सिंह ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व वाली बात है कि बीर खालसा गतका ग्रुप देश ही नही बलकि विदेश में भी सिख कौम का नाम रोशन कर रही है और उन्होंने अमरीका गाटस टैलेंट का पहला पडावा पास कर दूसरे पडाव में प्रवेश कर लिया है। इस मौके बीर खालसा गतका टीम के मुखी कंवलजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने पहला इंडिया गाटस टैलेंट, ऐशिया गाटस टैलेंट, चैकोसलवासिया गाटस टैलेंट, मलेशिया गाटस टैलेंट जैसे मुकाबले में हिस्सा लेने के इलावा सिंघापुर, जपान, इटली, मलेशिया व अन्य कई देशों में भी आपना बढिया प्रदर्शन कर चुक्की है और सपेन, इटली में तीन गिनीज रिर्काड आपने नाम दर्ज करवा चुक्की है।