हिमाचल पथ परिवहन कर्मियों को तोहफा

हिमाचल पथ परिहवन निगम कर्मचारियों के लिए चिरकाल से देय 50 करोड़ रुपये के बकाया की राशि को जारी कर दिये जाने के फैसले को नि:संदेह दीपावली के तोहफे के तौर पर लिया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने परिवहन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी वृद्धि की घोषणा की है। सरकार ने परिवहन निगम के ड्राईवरों और कंडक्टरों के ओवर-टाईम भत्ते और रात्रिकालीन सेवा भत्ते हेतु 30 करोड़ रुपये की राशि अगले 10 दिन में जारी करने हेतु अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं। इस 30 करोड़ में से 4.50 करोड़ रुपये की राशि तत्काल रूप से जारी कर दिया जाना इस मामले में सरकार की निष्ठा और प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कर्मचारियों की ओर से महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग बड़ी देर से लटकती चली आ रही थी, और उनके भत्तों आदि की बकाया राशि को जारी किये जाने की मांग भी बड़ी पुरानी है। नि:संदेह इन दोनों मांगों को स्वीकार कर लिये जाने की घोषणा सरकार ने बहुत सोच-विचार के बाद ही की होगी।हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रांतों में सड़क परिवहन अक्सर बहुत महत्त्वपूर्ण साधन हुआ करता है। प्रदेश में बेशक सड़कों का बड़ा जाल बिछा है, तथापि अधिकतर सड़कें कम चौड़ी एवं तंग-संकीर्ण होती हैं। सड़क-मार्ग भी प्राय: घुमावदार होते हैं। हिमाचल में रात्रिकालीन बस सेवा भी बनी रहती है, और इसकी बड़ी ज़रूरत भी होती है। ऐसे में प्रदेश के बस ड्राईवरों और कंडक्टरों की ड्यूटी बेशक काफी सख्त और परिश्रम वाली हो जाती है। अत: इस बात में कोई दो राय नहीं होतीं, कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रांतों के बस-ड्राईवरों और कंडक्टरों की मांगों एवं ज़रूरतों की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकारी बकाया किस तरीके से अदा हो, यह देखना सरकारों एवं उनके प्रशासन का कार्य होता है, परन्तु कर्मचारियों का देय उनको मिलता रहे, और उनकी उचित मांगों की ओर सरकार समय-समय पर ध्यान देती रहे, इतना ही काफी होता है। इससे कर्मचारियों में उत्साह बना रहता है, और प्रशासनिक तंत्र की कार्य-प्रणाली भी सक्रिय रहती है। यह भी एक अच्छी बात है कि मौजूदा जय राम ठाकुर सरकार की ओर से पथ परिवहन निगम कर्मचारियों की पैन्शन आदि के बकाया की ओर भी समुचित ध्यान दिया गया है। हम समझते हैं कि प्रदेश पथ परिवहन कर्मचारियों को मिले इस तोहफे के बाद उनकी कार्यशीलता अवश्य बढ़ेगी, और कि वे सड़क परिवहन से आवागमन करने वाले यात्रियों को बेहतर और सुरक्षात्मक सेवाएं प्रदान करेंगे।