शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे खून के दीए जलाकर मनाई काली दीवाली

संगरूर, 28 अक्तूबर (सत्यम्): शिक्षा मंत्री के शहर संगरूर में पिछले 55 दिनों से पक्का मोर्चा लगाए बैठे बेरोज़गार टैट पास ई.टी.टी. अध्यापकों ने पंजाब सरकार खिलाफ रोष का प्रकटावा करते शिक्षा मंत्री पंजाब विजयइन्द्र सिंगला की संगरूर स्थित कोठी के आगे अपने खून के दीये जलाकर काली दिवाली मनाई तथा सरकार को चेतावनी दी कि वह अपनी मांगों की प्राप्ति के लिए किए जा रहे संघर्ष को और तेज़ करते किसी भी हद तक जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 4 सितम्बर से लगातार धरना दे रहे इन बेरोज़गार अध्यापकों के 5 साथी 4 सितम्बर से ही 90 फीट पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं तथा यह अध्यापक अपनी मांगों की पूर्ति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को अपने खून से लिखा एक पत्र भेज चुके हैं। इसके अलावा यह अध्यापक कई दिन मरन व्रत भी रख चुके हैं जिनको इलाके के कांग्रेसी नेताओं ने भरोसा देकर मरण व्रत समाप्त करवा दिया था परन्तु कई दिन गुजर जाने के बावजूद दिए भरोसे पर कोई अमल नहीं हुआ। अध्यापकों की जत्थेबंदी के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक कम्बोज तथा नेता दीप बनारसी ने ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते बताया कि वह उच्च योग्यता प्राप्त होने के साथ-साथ अध्यापक योग्यता परीक्षा पास हैं परंतु फिर भी प्रांतीय सरकार उनको रोज़गार देने के लिए आनाकारी कर रही है। सरकार के रवैये से तंग अध्यापकों के पास संघर्ष के सिवाये और कोई रास्ता नहीं जिसको आने वाले दिनों में और तेज़ रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या अध्यापकों ने काले चौले डालने के साथ-साथ सिरों पर काली पट्टियां बांधी हुई थीं।