ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने मोदी ब्राजीलिया पहुंचे

ब्राजीलिया, 13 नवम्बर (वार्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील की राजधानी पहुंच गए। मोदी दो दिन की यात्रा पर यहां आए हैं और इस दौरान वह ब्रिक्स के 11वें सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ-साथ ब्रिक्स नेताओं की ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ने बाद में ट््विट किया कि ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचा। यात्रा के दौरान कुछ  नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है। मुझे भरोसा है कि ब्रिक्स सम्मेलन सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मज़बूत बनाएगा। इस वर्ष के ब्रिक्स सम्मेलन का थीम उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक विकास है। प्रधानमंत्री के साथ एक विशाल व्यावसायिक शिष्टमंडल भी गया है। प्रधानमंत्री का रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठकों का भी कार्यक्रम है।