इंडस्ट्री में खुद को साबित करना ज़रूरी अथिया शैट्टी

लगभग चार वर्ष पहले अपनी फिल्मी पारी को शुरू करने वाली आथिया शैट्टी की हाल ही में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ फिल्म रिलीज़ हुई है। उनकी यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ थी। चाहे फिल्म बजट से थोड़ा कम ही कमा सकी, लेकिन आथिया के मध्यवर्गीय परिवार वाले अनिता नाम के किरदार को बहुत पसंद किया गया। पूरी फिल्म में अथिया की एक्टिंग कमाल की है और मेकर्स द्वारा भी उनके काम को काफी पसंद किया गया। अथिया ने अपने काम के प्रति बात करते हुए कहा कि हमारी इंडस्ट्री में खुद को साबित करना ज़रूरी है, क्योंकि इस इंडस्ट्री में आप अपना रास्ता खुद नहीं बना सकते। अपनी कला का प्रदर्शन करना पड़ता है, खुद को उभारना पड़ता है, एक कलाकार के रूप में यहां लोग खुद आपको नहीं बोलेंगे कि आप अच्छा कर रहे हैं। वह आपको सही रास्ते पर लाने का प्रयास भी नहीं करेंगे। मेरे पापा (सुनील शैट्टी) ने खुद भी बहुत संघर्ष किया अपना नाम बनाने में। मुझे भी वह यही बोलते हैं, अपने दम पर काम करो, तभी दर्शकों का प्यार मिलेगा। आपको बता दें कि अथिया एक्टिंग के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में भी काम करती हैं, जोकि उनका मनपसंद काम है। अथिया कभी भी इंडस्ट्री में मुकाबलेबाज़ी का हिस्सा नहीं बनीं। वह अपने एक अलग पहलू पर कार्य करती हैं। चाहे बड़े पर्दा पर उनकी फिल्मों की संख्या कम है, परन्तु वह जो भी फिल्म करती है सोच समझ कर और अपने पिता से विचार-विमर्श करके ही करती हैं। किड्स स्टार पर अपने विचारों को रखती हुई अथिया कहती है कि चाहे हमारे माता-पिता स्टार हैं, लेकिन हमें इससे बड़े पर्दे पर कोई फायदा नहीं होता, क्योंकि कलाकारी अंदर से की जाती है न कि अपने माता-पिता के बलबूते पर। जल्द ही आथिया एक बायोपिक का हिस्सा बनने वाली है।