मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानता हूं देव जोशी

 टेलीविजन के बेहद पसंदीदा सुपरहीरो बालवीर की भूमिका होनहार कलाकार देव जोशी निभा रहे हैं, जोकि गुजरात में एग्जाम देने की तैयारियों में जुटे हैं। देव ने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल और साथ ही पॉलिटिकल साइंस में बैचलर्स की पढ़ाई के बीच सही संतुलन बनाने के राज का खुलासा किया, वह भी एक्टिंग के अपने जुनून को प्रभावित किये बिना।  देव जोशी ने महज तीन साल की उम्र में ही एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था और आज भी बच्चों  के फेवरेट सुपरहीरो बालवीर के रूप में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लाखों दिल जीत रहे हैं। पुरस्कार से नवाजे जा चुके इस बाल कलाकार ने तीन साल की कम उम्र से लेकर अब तक पढ़ाई के बीच संतुलन बनाने के अपने अनुभव के बारे में बताया। इस बारे में बताते हुए देव ने कहा, उस समय सेट पर शूटिंग मेरे लिये खेलना और मस्ती करने जैसा था। आज भी मुझे बहुत मजा आता है। मेरी मां हर कदम पर मेरे साथ रही हैं। जब मैं छोटा था तो वह मेरी किताबें साथ लेकर आती थीं और मुझे सेट पर पढ़ाती थीं। ‘बालवीर रिटर्न्स’ की शूटिंग को अपनी पढ़ाई और बाकी कामों के साथ किस तरह मैनेज करते हैं, इस बारे में पूछने पर देव ने बड़े ही खुश होकर कहा, ‘मैं खुद को खुश किस्मत मानता हूं कि मेरा प्रोडक्शन हाऊस और मेरा स्कूल काफी सपोर्ट करते हैं। मेरी किस्मत अच्छी है कि मेरे कुछ बेहद ही अच्छे दोस्त हैं, जोकि नोट्स में मेरी मदद करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हर कोई मुझे जीवन के इन दो महत्वपूर्ण पहलुओं में मेरी मदद कर रहा है। मैं बस यह करता हूं कि अपना समय अच्छी तरह मैनेज करता हूं और अपने शेड्यूल पर कायम रहता हूं।

—पाखी