नागरिकता कानून प्रदर्शन : डीएमआरसी ने जामिया और जसोला मेट्रो स्टेशन को किया बंद

नई दिल्ली, 20 दिसंबर - नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं डीएमआरसी ने आज फिर जामिया और जसोला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। बता दें कि गुरूवार को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 18 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था।

#नागरिकता कानून
#प्रदर्शन
# डीएमआरसी
#जामिया
#जसोला मेट्रो स्टेशन
# बंद