" पहाड़ों पर बर्फबारी के बावजूद " डैम व झीलों में जलस्तर बढ़ा

पटियाला, 5 जनवरी (जसपाल सिंह ढिल्लों/ परगट सिंह): इस समय पर सर्दी का शिखर है और पहाड़ों की चोटियों पर पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है। इस संबंधी आंकड़े बताते हैं पहाड़ों पर घटे तापमान के बावजूद भी हमारे प्रमुख डैम जिनमें भाखड़ा, डैहर, पौंग और रणजीत सागर डैम शामिल हैं की झीलों अंदर पानी की आवक बढ़ी हुई है। आंकड़े यह भी स्पष्ट करते हैं कि भाखड़ा को छोड़ बाकी तीनों डैमों की झीलों अंदर जलस्तर भी पिछले वर्ष से ऊंचा है।
भाखड़ा डैम
 यह डैम सबसे पुराना है, इस डैम की झील अंदर पानी की आमद इस समय पर 6657 क्यूसिक दर के साथ आ रही है, जब कि पिछले वर्ष पानी की आमद 5855 क्यूसिक दर थी। इस डैम अंदर पानी का स्तर इस समय पर 1642.28 फुट पर है जब पिछले यहां पानी का स्तर 1653.48 फुट पर था। इस समय पर यहां से 14 हज़ार से अधिक क्यूसिक दर के साथ पानी छोड़ा जा रहा है। डैहर डैम: इस डैम में इस समय पर 1964 क्यूसक दर के साथ पानी की आमद हो रही है जब कि पिछले वर्ष इस डैम की झील में पानी 1874 क्यूसिक दर के साथ आया था। इस डैम की झील अंदर इस समय पर पानी 2922.96 फुट पर है जब कि पिछले वर्ष पानी का स्तर 2920.93 फुट पर था यहां से भी 1700 क्यूसिक दर के साथ पानी छोड़ा जा रहा है।
पौंग डैम
इस डैम में पानी की आमद 2378 क्यूसक दर के साथ हो रही है जब कि पिछले वर्ष पानी की आमद 2280 क्यूसिक दर थी। इस डैम की झील अंदर पानी का स्तर 1368.28 फुट पर है जब कि पिछले वर्ष पानी का स्तर 1361 फुट पर था। इस डैम की झील अंदर से 12 हज़ार से अधिक क्यूसिक दर के साथ पानी छोड़ा जा रहा है।
रणजीत सागर डैम
रणजीत सागर डैम हमारा आधुनिक डैम है। इस डैम की झील में पानी 2371 क्यूसक दर के साथ आ रहा है, जब कि पिछले वर्ष इस डैम अंदर 2220 क्यूसिक दर के साथ पानी आया था। रणजीत सागर डैम अंदर पानी का स्तर इस समय पर 516.20 मीटर पर है, पिछले वर्ष यहां पानी का स्तर 515.92 मीटर पर था। इस डैम की झील में से औसतन 6000 क्यूसिक दर के साथ पानी छोड़ा जा रहा है। माहिरों का कहना है कि इस समय पर पण बिजली उत्पादन बढ़ा हुआ है यही कारण है कि डैमों की झीलों में से जलस्तर बढ़ाया गया है।