हाईकोर्ट के आदेश को लागू करवाने के लिए शिक्षा विभाग और मुख्य सचिव से मिलेगा बेरोजगारों का वफद 

मलौद, 08 जनवरी - (कुलविन्दर सिंह निज़ामपुर) - माननीय पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से 26 फरवरी 2019 को सुनाए गए फैसले के दौरान शिक्षा विभाग को 2011 के रिवाइज टैट पास बेरोजगारों को बनता हक मुहैया करवाने के आदेश दिए गए थे परन्तु 11 महीने का समय बीत जाने पर बेरोजगार यूनियन के सूबा प्रधान इन्दरपाल कौर और प्रीतपाल कौर दयोल ने कहा कि इस मसले संबंधी कल 9 जनवरी को शिक्षा विभाग के भर्ती सैल मोहाली में मीटिंग की जायेगी और 10 जनवरी को मुख्य सचिव पंजाब से चंडीगढ़ में मीटिंग करके बेरोजगार अपनी नौकरी की मांग करेंगे।