महारानी की संकट वार्ता से पहले ब्रिटेन की मंत्री ने मेगन के खिलाफ नस्लवाद को किया खारिज 

लंदन, 13 जनवरी (भाषा) : ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को इस बात को खारिज कर दिया कि मेगन मर्केल के बारे में देश के कुछ मीडिया कवरेज में नस्लवादी भावना थी। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी की भविष्य की भूमिकाओं के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा एक संकट वार्ता की मेजबानी किए जाने से पहले गृह मंत्री ने यह कहा। ब्रिटेन में भारतीय मूल की वरिष्ठतम कैबिनेट मंत्री, प्रिंस हैरी एवं मेगन मर्केल के लिए अंतिम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी। दरअसल, शाही दंपती ने शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता से अलग होने और भविष्य में अपना वक्त ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अलग-अलग कामों में बिताने का फैसला किया है। पटेल ने बीबीसी से कहा, ‘मैं उनमें से किसी के लिए या शाही परिवार के किसी सदस्य के बारे में सुरक्षा बंदोबस्त पर कोई विस्तृत सूचना मुहैया नहीं करने जा रही, इस वक्त शाही परिवार को कुछ वक्त की जरूरत है ताकि वे अपने समक्ष पेश आ रहे मौजूदा मुद्दों पर काम कर सकें।’