अगले वित्त वर्ष में विदेशी बाज़ार से तीन अरब डालर जुटाएगा एक्सिस बैंक

मुम्बई, 16 जनवरी (भाषा): भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्सिस बैंक) अगले वित्त वर्ष (2020-21) में विदेशी कर्ज के रूप में तीन अरब डालर यानी21,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटाएगा। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में विदेशी बाज़ार से 1.7 अरब डालर या 11,900 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। यह राशि बांड निर्गम और विदेशी कर्ज के रूप में जुटाई गई है। एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक डेविड रस्किन्हा ने कहा कि हमें न केवल अपने पुराने कर्ज की किस्तें चुकानी है बल्कि नया कारोबार हासिल करने के लिए भी नये कर्ज की ज़रूरत है। किसी भी वर्ष में हमारी सकल कर्ज की ज़रूरत डेढ़ से तीन अरब डालर की रहती है। अगले वित्त वर्ष में इसके तीन अरब डालर रहने का अनुमान है।