सैंकड़ों आवारा जानवरों को लेकर लुधियाना पहुंचे किसान

लुधियाना, 06 फरवरी - (रुपेश) - लुधियाना में आज भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के बैनर तले किसान सैंकड़ों आवारा जानवरों को लेकर डीसी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे, परन्तु पुलिस ने उनको रास्ता में ही रोक लिया। इसके बाद किसानों ने जमकर नारेबाजी करते कहा कि पंजाब सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के प्रधान अजमेर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि सरकार ने उनके साथ वायदा किया था कि पंजाब में कम से कम पांच स्लॉटर हाऊस बनाये जायेंगे, परन्तु किसानों को कोई भी राहत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि आज लुधियाना में आवारा जानवरों को लेकर पहुंचे। इस संबंधी उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान न दिया, तो कल फरीदकोट में और इसके बाद पूरे पंजाब में आवारा पशु डीसी कार्यालय के आगे छोड़े जायेंगे।