कोटा कम आने के बावजूद चीनी मंदी : गुड़ का स्टॉक कम

नई दिल्ली, 9 फरवरी (एजेंसी): फरवरी माह के लिए चीनी कोटा इस बार दो लाख टन कम आने के बावजूद वितरक व खपत वाली मंडियों की मांग ठंडी पड़ जाने से बढ़े हुए भाव वापस टूट गये तथा गत सप्ताह के अंतराल चीनी 40/50 रुपए थोक में और मंदी हो गयी। वहीं गुड़ का स्टॉक कम होने से उत्पादक मंडियों में बाजार तेज बोला गया, जबकि यहां चुनावी माहौल के चलते 100 रुपए क्विंटल भाव दब गये। उत्पादक मंडियों में बढ़त को देखकर यहां भी जल्दी 100/150 रुपए की तेजी लग रही है।आलोच्य सप्ताह वितरक व खपत वाली मंडियों की यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश सहित देश की सभी मिलों में चीनी की मांग ठंडी पड़ जाने से 40/50 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा आ गया। यूपी में एवरेज चीनी 3200/3225 रुपए प्रति क्विंटल डीओ में बिकने की खबर थी। गौरतलब है कि जनवरी के अंत में सरकार द्वारा फरवरी माह के लिए खुले बाजार में बिक्री हेतु चीनी का कोटा 22 लाख टन से घटाकर 20 लाख टन छोड़ा गया, जिसके चलते एक बार बाजार 25/50 रुपए बढ़ गये थे। वास्तविकता यह है कि वितरक मंडियों में पुरानी चीनी का स्टॉक बचा हुआ है । यही कारण है कि कोटा कम का सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। उत्पादक संगठन बार-बार चीनी उत्पादन कम की खबरें दे रहे हैं, लेकिन घरेलू व निर्यात दोनों ही मांग अनुकूल न होने से आगे भी लम्बी तेजी की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।