विद्या बालन हमेशा अपने किरदार पर ध्यान दिया

अपने करियर की शुरूआत से ही चुनौतीपूर्ण स्थितियों से जूझने वाली विद्या बालन इन दिनों अपनी सफलता के मुकाम पर पहुंच कर स्टारडम का आनंद ले रही हैं। बंगाली फिल्मों से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का रुख विद्या ने फिल्म ‘परिणीता’ से किया था। इस फिल्म के लिए विद्या को राइजिंग स्टार का अवार्ड भी मिला था। अपने करियर में विद्या ने इतनी बायोपिक की हैं कि अब उसे क्वीन ऑफ बॉयोपिक कहा जाने लगा है। अगर सुषमा स्वराज की बायोपिक पर तापसी पन्नू हां न करती तो वह भी विद्या ही करने वाली थी। चुनौती कितनी भी कठिन क्यों न हो, हमेशा फिल्म में अपने निभाने वाले किरदार पर ध्यान केन्द्रित किया विद्या बालन ने। चाहे ‘डर्टी पिक्चर’ में ग्लैमर्स किरदार निभाना हो या फिर ‘कहानी’ फिल्म में नॉन-ग्लैमर्स किरदार निभाना हो। हमेशा फोकस किरदार पर किया न कि ग्लैमर होने पर। कैमरे के सामने सिर्फ एक किरदार को पेश किया। खुद को हमेशा पॉजिटिव रखा। चाहे उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी हर फिल्म को अपना बेस्ट दिया। इन दिनों विद्या अपनी नई फिल्म शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। जोकि अपने समय की जानी-मानी गणितिज्ञ थी। इस फिल्म में विद्या शकुंतला देवी की पूरी कहानी को बयां करेंगी। शकुंतला देवी की बेटी का किरदार सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं।