फिल्म की ओपनिंग मेरे लिए अहम है विद्या बालन

विद्या बालन उम्दा कलाकार हैं। उन्होंने अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने से कभी परहेज नहीं किया। चुनौती कितनी भी कठिन क्यों न हो, उन्होंने कभी हार नहीं लंबे वक्त तक उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा नहीं कर सकी। ‘तुम्हारी सुलु’  ने थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन उसके बाद वह दो साल तक पर्दे से गायब रहीं, तब कहीं जाकर उनकी ‘मिशन मंगल’  आई।  ‘विद्या बालन ‘मिशन मंगल’  में  तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन के छोटे छोटे किरदारों के बीच साइंटिस्ट की मुख्य भूमिका में थीं। ‘मिशन मंगल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ की कमाई की जबकि इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई 300 करोड़ के पार रही। विद्या बालन शोर्ट फिल्म ‘नटखट’ के जरिये फिल्म निर्माण में कदम रख चुकी हैं जिसमें उन्होंने एक्टिंग भी की है। अब वो इंदिरा गांधी की वेब सिरीज पर काम कर रही हैं जिसके हाल ही में उन्होंने बाकायदा राइट खरीदे हैं।  मेरी और मुझ जैसी दूसरी एक्ट्रेसों की फिल्मों को मेल एक्टर्स से भी बड़ी ओपनिंग मिल सके। मैं शुरू से कहती रही हूं कि मुझे अपनी फिल्मों के लिए मेल एक्टर्स से बड़ी ओपनिंग चाहिए। मैं इस मामले में शुरू से बेहद लालची रही हूं। लगता है कि मेरा लालच पूरा होने का सही वक्त आ चुका है।  फिल्म न करने के पीछे मेरी अपनी कुछ वजह थीं। फिल्म को लेकर जिस तरह की बातें की जा रही हैं उनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है। बस इतना ही कहूंगी कि दाने दाने पे लिखा होता है खाने वाले का नाम। बढ़ती उम्र के साथ मैं ज्यादा मैच्चोर हुई हूं। इसने मुझे एक ठहराव दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर मैं बहुत खुश हूं। छोटी-छोटी बातों से अपने अंदर खुशी महसूस करती हूं।