गढ़शंकर के गांव मोरांवाली में कोरोना का एक संदिग्ध आया सामने 

गढ़शंकर,19 मार्च - (धालीवाल) - जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के गांव मोरांवाली में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध व्यक्ति सामने आया है। जिसकी पहचान हरभजन सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा कि जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव पठलावा के बुजुर्ग बलदेव सिंह, जिसकी मौत कोरोना वायरस के साथ होने की पुष्टि हुई है, हरभजन सिंह उसका करीबी है और गांव पठलावा के ही गुरुद्वारा साहिब में पाठी की सेवा निभा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हरभजन सिंह को परिवार के पांच सदस्यों समेत जांच के लिए होशियारपुर भेजा गया है। 

#गढ़शंकर
# गांव मोरांवाली
#कोरोना
# संदिग्ध