शिरोमणि कमेटी का बजट सत्र 28 को ही होगा : लौंगोवाल

चंडीगढ़, 20 मार्च (एन.एस. परवाना): एस.जी.पी.सी. के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में जो गंभीर हालात पैदा हो चुके हैं उनको सामने रख कर शिरोमणि कमेटी के 28 मार्च को अमृतसर में बुलाए गए जनरल अधिवेशन को फिलहाल आगे-पीछे करने का कोई कार्यक्रम नहीं। वार्षिक बजट तो पास करवाना ही है। सभी कामकाज एहतियात के तौर पर कानून को सामने रख कर धार्मिक रिवायतों अनुसार किया जाएगा। आज यहां ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि संसद का सत्र चल सकता है तो मिन्नी सिख संसद का सत्र क्यों नहीं? एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की दूसरी संबंधित बैठकें फिलहाल स्थगित कर दी हैं, जिनका संबंध सिख गुरु साहिबान की मनाई जा रही शताब्दियों से है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने विचार व्यक्त किया कि शिरोमणि कमेटी के जनरल अधिवेशन से पीछे ही इस सुझाव पर विचार किया जाएगा कि सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को स्थाई तौर पर जत्थेदार बना दिया जाए। यह काम भी सभी सिख संगठनों व धार्मिक संस्थाओं की राय लेकर किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महामारी की फैली नामुराद बीमारी के कारण ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान में आम जनता व विशेष कर सिख संगत को श्रद्धा के तौर पर माथा टेकने से किसी कीमत पर रोका नहीं जा सकता। सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह इस बारे स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं। भाई लौंगोवाल ने सिख जगत को अपील की कि वह कोरोना वायरस बीमारी से निपटने के लिए सरकार को पूरा-पूरा सहयोग दे।