लौंगोवाल वैन हादसा : मारे गए बच्चों के श्रद्धांजलि समागम मौके भारी संख्या में पहुंची संगत
लौंगोवाल, 25 फरवरी - (स.स.खन्ना,विनोद) - बीते दिनों लौंगोवाल में हुए भयानक हादसे के दौरान सुखजीत कौर, नवजोत कौर, आराध्य, सिमरजीत सिंह के श्री सहज पाठ के भोग गुरुद्वारा शहीद भाई मनी सिंह पत्ती रंधावा में डाला गया। जिसमें भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के प्रधान शिरोमणि कमेटी, मैडम थिंद बाजवा, अमनबीर सिंह चैरी, हरमन देव सिंह बाजवा, विनरजीत गोल्डी, राजिन्दर दीपा, कुलदीप सिंह बुगरां एसडीएम सुनाम मनजीत कौर,उप पुलिस कप्तान सुनाम सुखविन्दरपाल सिंह के इलावा भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।
#लौंगोवाल वैन हादसा
# मारे गए बच्चों
# श्रद्धांजलि समागम
# संगत