गेहूं की निर्विघ्न ख़रीद के लिए मंडी बोर्ड द्वारा 409 और शैलर मंडियों में तबदील

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (अ.स.): कोविड-19 की बन्दिशों के मद्देनज़र गेहूं की निर्विघ्न ख़रीद को यकीनी बनाने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड ने रबी मंडीकरण सीजन-2020-21 के दौरान राज्य भर में 409 और राइस शैलरों को अनाज मंडियों में तबदील कर दिया है। कोरोना वायरस के संदर्भ में किए गए पुख्ता प्रबंधों के स्वरूप अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंची, जिसमें विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा 7.54 लाख मीट्रिक टन ख़रीदी जा चुकी है। यह खुलासा करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विसवाजीत खन्ना ने बताया कि इन शैलरों को सब-मंडी यार्ड में तबदील कर देने से राज्य में ख़रीद केन्द्रों की संख्या 4100 हो गई है, जिससे कोरोना वायरस के मद्देनज़र बिना किसी दिक्कत के ख़रीद प्रक्रिया को यकीनी बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले मंडी बोर्ड ने कुल 3691 ख़रीद केन्द्र स्थापित किए थे, जिनमें 1867 नियमित मंडियां और 1824 अस्थाई मंडियां थीं, जिससे कोरोना वायरस के मद्देनज़र किसानों को फ़सल बेचने के मौके पर स्वास्थ्य सुरक्षा के पक्ष से किसी किस्म की परेशानी न आए। श्री खन्ना ने आगे बताया कि मंडी बोर्ड द्वारा आढ़तियों के द्वारा किसानों को अब तक 4.25 लाख पास जारी किए जा चुके हैं, जिनमें बीते दिन जारी किए गए 79610 पास भी शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब तक जारी किए कुल पासों में से किसानों ने 1.84 लाख पासों का प्रयोग करते हुए 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मंडियों में 8.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं लाई है, जबकि पिछले साल इसी समय के दौरान 1.98 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंची थी। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से 7.54 लाख टन ख़रीदी जा चुकी है।