सब-डिवीजन डेरा बाबा नानक और कलानौर के 17 कोरोना पॉजिटिव गुरदासपुर तबदील

कलानौर, 03 मई - (पुरेवाल /काहलों) - ग्रीन जोन में चल रहे जिला गुरदासपुर में इस समय सबसे बुरी खबर सामने आई है जिसमें अलग-अलग स्थानों के 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं। जिनमें सब-डिवीजन कलानौर और डेरा बाबा नानक में आइसोलेटेड वार्ड में रखे गए 72 के करीब लोगों में से दोनों डिवीजनों के 17 लोग शामिल हैं। इस संबंधी एसडीएम कलानौर और डेरा बाबा नानक श्री गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से तुरंत बाद प्रशासन की ओर से संबंधित 17 लोगों को बीती रात ही इलाज के लिए गुरदासपुर तबदील किया गया है। जिनमें रोडवेज़ के तीन चालक भी शामिल हैं जो उक्त लोगों को बसों के द्वारा लेकर आए थे। श्री ढिल्लों ने बताया कि चाहे उक्त लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं जबकि फिर भी स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनज़र उनको गुरदासपुर तबदील किया गया है। कोरोना पॉजिटिव लोगों में कुछ लोग महाराष्ट्र प्रदेश और कुछ लोग राजस्थान प्रदेश में से वापिस पंजाब लौटे थे।