पंजाब सरकार कर्फ्यू में ढील संबंधी 30 को लेगी फैसला

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान) : पंजाब में कर्फ्यू में ढील देने का फैसला 30 अप्रैल को होगा। इस संबंधी फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश के लिए शनिवार को जारी किए आदेशों पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में ही फैसला लेगी, जिसके बाद राज्य में जारी कर्फ्यू में  कौन-कौन सी सेवाएं बहाल होंगी और किस श्रेणी के उद्योग खोले जाएंगे, इस पर फैसला होगा। इस संबंध में गठित 20 सदस्यीय कमेटी ने शनिवार को मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न पहलुओं पर विचार चर्चा की। यह कमेटी जोकि शनिवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपने वाली थी, अब 3 दिन बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करेगी जिस पर मंत्रिमंडल की बैठक में विचार चर्चा करने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री इससे पहले 29 अप्रैल को सभी विधायकों के साथ वीडियो कान्फ्रैंस भी करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल द्वारा ट्वीट के ज़रिये दी गई।