सऊदी अरब : कोड़े लगाने व नाबालिगों के लिए सज़ा-ए-मौत खत्म 

दुबई, 27 अप्रैल (एजैंसी): सऊदी अरब के शाह सलमान ने नाबालिगों द्वारा किए जाने वाले अपराधों के लिए मौत की सज़ा का प्रावधान खत्म करने का आदेश दिया है। शीर्ष अधिकारी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इस फैसले से पहले एक अन्य फैसले में न्यायाधीशों को कोड़े लगाने की सज़ा देने का चलन खत्म कर इसके बजाय कैद की सज़ा, जुर्माने या सामुदायिक सेवा का प्रावधान करने का आदेश भी दिया गया। इसी के साथ साम्राज्य में सज़ा के सबसे विवादित रूप को समाप्त कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन फैसलों के पीछे शाह सलमान के बेटे और उत्तराधिकारी, युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिल सलमान हैं।