सारा अली खान ज़िन्दगी में हर चीज़ का प्रैशर होता है

एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि सुशांत उनके मेंटोर हैं। वे बेहद शानदार कलाकार और परफॉर्मर हैं केदारनाथ में सुशांत के साथ ही सारा ने अपना डेब्यू किया था। इसमें दोनों की काफी तारीफ   हुई थी। बॉलीवुड में फैले भाई- भतीजावाद यानी ‘नेपोटिज्म’ के बारे में खुलकर अपनी राय सामने रखी है। उनका मानना है कि उन पर भी काफी दबाव है क्योंकि वह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने कहाए श्मुझे लगता है कि जिंदगी में हर चीज का उतना ही प्रेशर होता है जितना आप उससे लेते हैं। मुझे अपनी जॉब और उसके हर दिन से प्यार है। मैं इसे प्रेशर के तौर पर नहीं लेती हूं। मैं यह बात भी जानती हूं कि अगर मैं सैफ  और अमृता की बेटी होने का प्रेशर लूंगी तो परफॉर्म नहीं कर पाऊंगी। प्रेशर लेना स्मार्ट चीज नहीं है। सारा ने आगे कहा, हां मेरे पास एडवांटेज होता है लेकिन मैं एक जगह बैठी रहूंगी तो उसका क्या फायदा होगा। मुझे इस बात का बहुत गर्व है लेकिन सैफ  और अमृता की बेटी बनना मैंने खुद नहीं चुना था। हर किसी की अपनी जर्नी होती है और ऑडियंस बेहद स्मार्ट है।