टैनिस ग्रैंड स्लैम में बने नये कीर्तिमान 

टैनिस की दुनिया में एक वर्ष में चार प्रमुख टूर्नामैंट होते हैं जिन्हें ग्रैंड स्लैम टूर्नामैंट कहा जाता है। जनवरी महीने आस्टे्रलियन ओपन, जून-जुलाई महीने विम्बलडन और अगस्त-सितम्बर में होता है यू.एस. ओपन। आम तौर पर फ्रैंच ओपन प्रत्येक वर्ष मई में होता है परन्तु इस बार कोरोना महामारी के कारण अक्तूबर में खेला गया। इस फ्रैंच ओपन  के साथ इस बार टैनिस का वार्षिक ग्रैंड स्लैम सिलसिला पूर्ण हुआ है। टैनिस के वार्षिक ग्रैंड स्लैम पूर्ण होने के बाद टैनिस जगत की सही तस्वीर सामने आ जाती है और इस बार ठीक ऐसा ही हुआ। फ्रांस में हुए टैनिस के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रैंच ओपन में इस बार नये कीर्तिमान बने हैं। इस बार दो ऐसे विजेता सामने आए हैं जिनमें एक ने रिकार्ड बार खिताब जीता जबकि दूसरे ने रिकार्ड बनाने वाले ढंग से खिताब जीता। इस बार के फ्रैंच ओपन में चिकनी मिट्टी यानि क्ले करोट के बेताज बादशाह माने जाते स्पेन के राफेल नाडाल ने विश्व नम्बर एक नोवाक जोकोविच  को एकतरफा मुकाबले में हरा कर 13वीं बार फ्रैंच ओपन टैनिस टूर्नामैंट के पुरुष सिंग्लस का खिताब जीत कर अपने ही बनाए हुए रिकार्ड का सुधार किया। इस खिताबी जीत से नाडाल ने रोज़र फैडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली। दूसरी तरफ महिला वर्ग में पोलैंड देश की इगा स्वियाटैक ने अपना पहला टैनिस खिताब जीता। इन नतीजों के बाद टैनिस की अंतर्राष्ट्रीय दर्जाबंदी देखी जाए तो यह पता चलता है कि फ्रैंच ओपन के खिताबी मुकाबले में हार जाने के बावजूद सर्बिया के नोवाक जोकोविच की विश्व रैंकिंग में नम्बर एक पर बादशाहत बनी हुई है जबकि 13वीं बार खिताब जीतने वाला नाडाल दूसरे स्थान पर बरकरार है। आस्ट्रिया का डोमिनिक थिएम तीसरे और इस टूर्नामैंट से बाहर रहे रोज़र फैडरर चौथे स्थान पर टिके हुए हैं। महिला वर्ग की अंतर्राष्ट्रीय दर्जाबंदी में आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टे पहले, रोमेनिया  की  सिमोना हालेप दूसरे और जापान की नाओमी ओसाका तीसरे नम्बर पर हैं। बात यदि भारतीय टैनिस खिलाड़ियों की हो तो, ग्रैंड स्लैम में निराशाजनक प्रदर्शन का भारतीय टैनिस खिलाड़ियों को ताज़ा विश्व रैंकिंग में नुक्सान उठाना पड़ा है। फ्रैंच ओपन के सिंग्लस वर्ग में भारत का कोई भी खिलाड़ी इस बार ड्रा में नहीं पहुंच सका। भारत के तीन खिलाड़ियों को क्वालीफाइंग चरण में ही हार का सामना करना पड़ा। सिंग्लस रैंकिंग में देश का शीर्ष खिलाड़ी सुमित नागल 2 स्थान नीचे 129वें स्थान पर खिसक गया है। प्रजनेश गुणेश्वरन को 7 स्थानों का नुक्सान हुआ है और वह 149वें स्थान पर खिसक गया है। रामकुमार रामनाथन 8 स्थानों के नुक्सान के साथ 207वें नम्बर पर पहुंच गया है। डब्ल्स रैंकिंग में रोहन बोपन्ना का 37वां स्थान बना हुआ है जबकि दिविज शरण 5 स्थान नीचे 62वें नम्बर पर पहुंच गया है।