स्टार फुटबाल खिलाड़ियों का ताज़ा विवरण

वर्ष का यह समय फुटबाल स्टार खिलाड़ियों के लिए बदलाव और हलचल का समय होता है और इस समय अकसर खिलाड़ियों के विवरण बदल जाते हैं। गत दिनों क्लब फुटबाल में खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त (ट्रांसफर)  का समय समाप्त हुआ है। इस बार कोविड-19 के कारण बने हालात के प्रभाव से सामान्य राशि के बदले खिलाड़ियों के तबादले तो नहीं हुए परन्तु फिर भी फुटबाल जगत में बड़ी हलचल हुई है और विश्व की पांच शीर्ष लीगों में इस बार कुल 1344 खिलाड़ियों ने क्लब बदले और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान क्लबों द्वारा 300 करोड़ रुपये की राशि भी खर्च की गई।  स्टार खिलाड़ियों की क्लब तबदीली की बात हो तो सबसे पहले नाम आएगा नियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी गैरेथ बेल का, जिसने फिलहाल एक वर्ष के लिए रियाल मैड्रिड को छोड़ कर अपने पुराने क्लब इंग्लैंड के टाटनहम की ओर से खेलना शुरू कर दिया है जबकि अगले वर्ष इस तबादले के स्थाई भी किया जा सकता है। गैरेथ बेल ने गत वर्षों में रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हुए लगातार बढ़िया खेल दिखाया था जिस कारण उसने वहां लगभग प्रत्येक खिताब जीत लिया था परन्तु इस के बावजूद बेल के रियाल मैड्रिड तथा विशेषकर कोच ज़िनेडीन ज़िडान के साथ संबंध ठीक नहीं थे और इसी कारण बेल को वहां अब कम ही खिलाया जाता था। इस तबादले से अब दोनों पक्ष, गैरेथ बेल तथा रियाल मैड्रिड, संतुष्ट हैं। दूसरी तरफ बढ़ती आयु के बावजूद अपनी शानदार छवि बरकरार रख रहे स्टार स्ट्राइकर एडिनसन कावानी ने फ्रांस देश की शीर्ष क्लब पी.एस.जी. को छोड़ कर अब इंग्लैंड के क्लब मानचैस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ने का फैसला किया है। दो क्लब, स्पेन का बार्सिलोना और इंग्लैंड का क्लब चैल्सी, इस पूरे समय दौरान व्यस्त रहे। बार्सिलोना वालों ने पिछले सीज़न की निराशा के बाद नये कोच रोनाल्ड कूमैन के अनुसार नये सिरे से टीम बनाते हुए जुवैंट्स क्लाब के कलात्मक मिडफील्डर मिरालेम पीजानिक को बड़ी उम्मीदों से साइन किया है। इसके अतिरिक्त बार्सिलोना ने अपने स्टार फारवर्ड़ लुईस सुआरेज़ को अपने पड़ोसी क्लब एटलैटिको मैड्रिड के पास भेज दिया जबकि राफीनहा, आरटूरो विडाल तथा नैल्सन सेमेडो भी बदल दिये हैं। इंग्लैंड टीम चैल्सी ने भी बड़ा बदलाव करते हुए 6 नये खिलाड़ी खरीदे, जिनमें शामिल हैं जर्मनी के तेज़ तर्रार फारवर्ड टीमो वर्नर (लाईपज़िग्ग क्लब से), हाकिम ज़ीएक (आईजैक्स क्लब से), बैन चिलवैल (लैस्टर से) काई हैवर्टज़, गोलकीपर एडोआर्ड मैडी तथा ब्राज़ील के अनुभवी डिफैंडर थियागो सिल्वा। गत सीज़न में बढ़िया खेलने वाले एटलैटिको मैड्रिड क्लब के स्टार मिडफील्डर थोमस पार्टे ने जबरदस्त चर्चा में रहने के बाद अंग्रेज़ टीम आर्सनल का रुख किया। लिवरपूल क्लब ने गत सीज़न की टीम को और मज़बूत बनाने के लिए जर्मनी देश के यूरोपीय खिताब विजेता क्लब बायरन म्यूनिख से मिडफील्डर टियागो तथा पुर्तगाल के खिलाड़ी डियोगो योटा के रूप में दो महंगे परन्तु कलात्मक खिलाड़ी टीम में शामिल किये हैं हालांकि डिफैंस में लिवरपूल की टीम कमियां छोड़ गई हैं। दूसरी तरफ, लिवरपूल को चुनौती देने हेतु तैयार मैनचैस्टर सिटी क्लब ने अपनी डिफैंस की कमी को दूर करने के लिए पुर्तगाल के खिलाड़ी रुबेन डियाज़ को बड़ी राशि के बदले खरीदा है। इस तरह अन्य भी बहुत से खिलाड़ियों ने क्लब बदले हैं। खिलाड़ियों की खरीदो-फरोख्त अर्थात् ‘ट्रांसफर’ की हलचल अब थम गई है और जनवरी माह तक अब क्लबों को मौजूदा खिलाड़ियों के साथ खेलते देखा जाएगा। देखते हैं कि नये, रंग नये स्थान तथा नये क्लबों में यह खिलाड़ी कैसा खेल दिखाते हैं।