शिअद द्वारा नगर कौंसिल चुनाव के लिए बंगा शहर के उम्मीदवारों का ऐलान
बंगा,19 जनवरी - (जसबीर सिंह नूरपुर) - शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बंगा में विशाल सभा की गई। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल (बादल) की तरफ से नगर कौंसिल चुनाव के लिए आज बंगा शहर के अलग-अलग वार्डों से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इनमें
वार्ड नंबर 1 से वंदना
वार्ड नंबर 2 से परमवीर मान
वार्ड नंबर 3 से रेणू बाला
वार्ड नंबर 4 से मनजीत सिंह बब्बल
वार्ड नंबर 5 से वीरपाल कौर
वार्ड नंबर 6 से जसविन्दर सिंह मान
वार्ड नंबर 7 से सीमा रानी
वार्ड नंबर 8 से जीत सिंह भाटिया
वार्ड नंबर 9 से पूनम अरोड़ा
वार्ड नंबर 10 से रघवीर सिंह लाली
वार्ड नंबर 15 से दीपक घई
वार्ड नंबर 14 से हंस चुने गए हैं। इनका ऐलान डा. सुखविन्दर कुमार सुखी विधायक हलका बंगा की तरफ से किया गया।