गांव चकोही के 31 वर्षीय नौजवान की अमेरिका में गोलियां मारकर हत्या 

खन्ना, 23 फरवरी - (हरजिन्दर सिंह लाल/अवतार सिंह जंटी मान) - हलका खन्ना के अधीन आते गांव चकोही के नौजवान गुरप्रीत सिंघ भप्पी (31) पुत्र यशवंत सिंह की सैकरामैटो (अमेरिका) में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह सेवन इलेवन स्टोर पर काम करता था। काम पर ही हुई झड़प में उसके गोली लगी जहां उसकी मौत हो गई। 
 

#गांव चकोही
#नौजवान
#अमेरिका
#हत्या