इन्हें भी आज़माएं
लैंडलाइन फोन, हेडफोन, ईयर प्लग, चार्जर या कोई और तारें बार बार उलझती हों तो उसमें क्लिप या क्लचर लगाकर रखें। बार- बार उलझने की परेशानी से बच सकेंगे।
८ घर में दोस्तों या सहेलियों के संग छोटी-सी पार्टी है तो अपने आई-पॉड या मोबाइल को एक बाउल में रखें। इससे आवाज ज्यादा तेज आएगी और पार्टी का मजा दोगुना हो जाएगा।
८ कपड़े संभालने के लिए अलमारी छोटी पड़ रही हो तो अपनी ड्रेसेज़ को आड़ा( वर्टिकली) रखें। बहुत सी ड्रेसेज उस खाने में आ जाएंगी और आपको अपने स्टॉक का भी सही आइडिया हो जाएगा।
८अगर गाड़ी की हेडलाइट धुंधली लगे तो एक साफ नर्म कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर उस हेडलाइट को रगड़ें। वे चमक उठेंगी। बिना पैसा ज्यादा खर्च किए परिणाम बेहतर मिलेगा।
८ आपकी सीडी बार बार स्किप कर रही हो तो एक केला लेकर उस पर रगड़ दें। उस पर डले स्क्र ैच मिट जाएंगे। ध्यान दें जब सीडी वापिस रखें तो उसे पोंछ कर रखें।
८ पकौड़ों को क्रि स्पी और फ्लफी बनाने हेतु बेसन में दो चम्मच दही मिलाकर 1 घंटे के लिए रख दें। उसके पश्चात पकौड़े बनाएं। (उर्वशी)