यू-ट्यूब के खेल चैनलों से कोचिंग लें खिलाड़ी

विश्व महामारी के इस दौर में स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटियां बंद पड़ी हैं। खेल अकादमियां और खेल क्लब भी कोरोना संबंधी पाबंदियों का पालन करते हुए अपनी सभी गतिविधियां बंद करे बैठे हैं। खिलाड़ी वर्ग जो प्रतिदिन सुबह-शाम अभ्यास करने का आदी है, अपनी फिटनैस को लेकर भी चिंतित नज़र आ रहा है। यहां तक कि देश की राष्ट्रीय टीमें भी इसी आलम में हैं परन्तु हम उम्मीद करते हैं कि यदि हम कोरोना वायरस से बचाव के लिए निरन्तर प्रयास करते रहे तो अच्छे दिन आने की उम्मीद की जा सकती है।  खिलाड़ियों के जीवन में वक्त का एक अपना ही महत्व होता है। वक्त जो उसके खेल करियर में व्यर्थ जाता है, वह वापस नहीं आता। इसलिए खिलाड़ियों को हर स्थिति में हर कठिन दौर में भी समय का सदुपयोग करना चाहिए। हम समझते हैं कि इस कोरोना महामारी के  दिनों में खिलाड़ियों को यू-ट्यूब के खेल चैनलों से कोचिंग लेनी चाहिए। हमें विभिन्न खेलों के नाम लिख कर यू-ट्यूब में स्किल वीडियोज़ ढूंढनी चाहिएं। इन चैनलों पर भिन्न-भिन्न खेलों के खिलाड़ी के जीवन बारे भी वीडियोज़ हैं, जैसे मेजर ध्यान चंद, मिलखा सिंह, पी.टी. ऊषा आदि दिग्गिज खिलाड़ियों पर आधारित वीडियोज़ हैं। ओलम्पिक खेल, कामनवैल्थ खेल, एशियन खेल, विश्व कप, चैम्पियन ट्राफी के बहुत से मैचों की रिकार्डिड वीडियोज़ से यू-ट्यूब भरी पड़ी है। इन दिनों में हमें इस पक्ष से समय का उचित उपयोग करना चाहिए। किताबों के रूप में प्राप्त महान खिलाड़ियों के जीवन के बारे में लेख पढ़े जाने चाहिएं। हम समझते हैं कि खिलाड़ी वर्ग यू-ट्यूब से अपनी अवश्यकता के अनुसार महत्वपूर्ण मैचों या स्किल वीडियोज़ को डाऊनलोड करके उसकी एक अलग फाइल अपने कम्प्यूटर, लैपटाप में संभाल कर रखें। मोबाइल में भी यू-ट्यूब चैनलों को चला कर लाभ उठाया जा सकता है। 

-मो. 98155-35410