किसी जादुई दवा से कम नहीं है फालसा 

गठिया
फालसा फ ल का इस्तेमाल गठिया से संबंधित परेशानी को कम करने के लिए किया जा सकता है। दरअसल, फ ालसा फल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गठिया की वजह से जोड़ों में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।  वहीं, गठिया में फालसा पेड़ की छाल को भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है ।
कैंसर
फ ालसा फ ल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमारे शरीर में बतौर एंटी कैंसर एजेंट काम करते हैं। इसलिए, फ ालसा फ ल का सेवन आपको कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारी से भी बचा सकता है। माना जाता है कि इस फ ल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ब्रेस्ट और लीवर कैंसर से हमारे शरीर की रक्षा कर सकते हैं 
डायबिटीज
फ ालसा फ ल के रस में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स पाया जाता हैए जिसकी मदद से डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।  लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ में मौजूद कार्बोहाइड्रेट शरीर में काफ ी धीर-धीरे टूटते हैं, जिससे शरीर में ग्लूकोज लेवल एक दम से नहीं बढ़ता है। 
अस्थमा
अस्थमा और सांस से संबंधित अन्य समस्याओं के इलाज में फ ालसा फ ल के जूस को सहायक पाया गया है । फ ालसा फ ल में मौजूद फ ाइटोकेमिकल्स कंपाउंड श्वास संबंधी परेशानियों को कम कर सकता है। खासकर फ ालसा के गर्म जूस का अदरक और काले नमक के साथ सेवन श्वास संबंधी परेशानी को दूर करने में फ ायदेमंद माना जाता है ।
मजबूत हड्डियां
फ ालसा फ ल कैल्शियम से समृद्ध होता है,जिसकी वजह से इसे हड्डी स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। यह हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही हड्डियों के घनत्व यानी डेंसिटी को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है
पेट दर्द
पेट दर्द होने पर भी फ ालसा फ ल के सेवन की सलाह दी जाती है।  इसमें फ ाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता ह, जो पेट दर्द में राहत पहुंचा सकता है। इसलिए, फ,ालसा फ,ल या इसके जूस का सेवन करने से पेट दर्द से राहत मिल सकती है । इसके साथ ही फ ालसा फ्रूट अपने कूलिंग एजेंट और भूख बढ़ाने व पाचन में सहायक माना जाता है 
डायरिया
फ ालसा फ ल का सेवन डायरिया में लाभदायक माना जाता है वहीं, फ ालसा के पेड़ की छाल का इस्तेमाल दस्त रोकने के लिए किया जाता रहा है । फ ालसा में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो डायरिया में राहत दिलाने में मदद कर सकता है ।