कामयाबी कम और असफलता ज्यादा देखी है  आशा नेगी

छोटे पर्दे के धारावाहिक ’पवित्र रिश्ता’ से अपनी पहचान बनाने वाली आशा नेगी ने छोटे पर्दे पर 9 साल बिताने के बाद ओ.टी.टी.प्लेटफार्म पर दस्तक दी। इसमें वह शरमन जोशी के अपोजिट फीमेल लीड में थी।  आशा नेगी बचपन से ही एक्टिंग के प्रोफेशन में आकर एक एक्ट्रेस बनने का सपने देखा करती थीं और जब उन्हें टी.वी. में काम करने का अवसर मिला, तो उन्होंने फौरन लपक लिया।  वेब सीरीज ’ख्वाबों के परिंदे’ में   बिंदिया नाम की लड़की का किरदार निभा रही हूं। एक ऐसी लड़की, जो काफी बिंदास है और बिना सोचे समझे, अपनी जिंदगी के अहम फैसले ले लेती है। यह किरदार मेरी निजी ज़िन्दगी पर्सनेलिटी के साथ काफी मेल खाता है। निजी ज़िन्दगी में मैं भी बिंदिया की तरह हूं।  आस्ट्रेलिया में फिल्म की शूटिंग के बाद मेरे अंदर अकेले ट्रेवेलिंग का आत्मविश्वास आ चुका है। अब मैं कहीं भी अकेली जा सकती हूं।  मैंने अपनी लाइफ में  कामयाबी कम और असफलता ज्यादा देखे हैं। लेकिन हमेशा अपनी असफलता से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश की है। मुझे लगता था कि 2-3 साल कोई टी.वी. शो करने से बेहतर होगा कि ओ.टी.टी. के लिए अलग-अलग काम करूं।