अपने लक्ष्य से काफी दूर हूं  पूजा हेगड़े

ऋतिक रोशन के अपोजिट वाली फिल्म ‘मोहनजोदारो’  से पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में एंट्री की।  ‘मोहनजोदारो’  महाफ्लॉप साबित हुई। इसलिए उन्हें आगे का काम मिलने में काफी वक्त लगा।  इसके अलावा वह प्रभास के अपोजिट तेलुगु और हिंदी में बन रही फिल्म ‘राधेश्याम’ कर रही हैं।  यह एक पीरियड, रोमांटिक ड्रामा पर आधारित बहु भाषी फिल्म है।  हिंदी के साथ ही साथ इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली भाषा में भी रिलीज किया जायेगा।  ‘सर्कस’ में रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ काम करने का अनुभव बिलकुल अलग हैं। वह न सिर्फ खुद हरदम हंसते रहते हैं बल्कि सभी को हंसाते हुए खुश रखने की कोशिश करते हैं। मुझे नहीं लगता कि ’सर्कस’ के अलावा मैं कभी किसी फिल्म के सेट पर इस तरह खुलकर हंस पाई हूं। बॉलीवुड में  मेरी पहली फिल्म नहीं चली थी। उसके बाद मैं टूट गई थी लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार कोशिशें करती रहीं। थैंक गॉड कि सब कुछ ठीक हो गया लेकिन मैं अभी भी अपने टारगेट से काफी दूर हूं। बेशक बॉलीवुड में मेरे लिए यह बहुत अच्छा और रोमांचक समय है। मुझे यहां काफी अच्छे प्रोजेक्ट मिल रहे हैं लेकिन पता नहीं क्यों, मुझे अभी भी ऐसे लगता है कि साउथ की तरह यहां अभी मुझे मेरे हिस्से की कामयाबी नहीं मिल सकी है।  साथ ही फिटनेस के लिए रोजाना चार घंटे कड़़ी मेहनत करती हूं लेकिन यदि बात मेरी खूबसूरती की  जाये तो इसमें मेरे मेकअप और मेकअप आर्टिस्ट सुब्बू का योगदान मुझसे कहीं ज्यादा है।  (अदिति)