इंडिया ओपन बैडमिंटन  विजेता लक्ष्य सेन 

बैडमिंटन में भारत से गत ओलम्पिक खेलों में भारत ने पहले से अधिक उत्साहित होकर तथा इस इंडियन ओपन में अब खिलाड़ी यादगारी भूमिका निभा रहे हैं जो भारत के लिए बहुत ही संतोषजनक बात है। लक्ष्य सेन ने भारतीयों का विश्वास को पक्का करते हुए इस वर्ष इंडियन ओपन का प्रतिष्ठित ईनाम अपना झोली में डाला है। काफी समय से लक्ष्य अपने खेल में सुधार लाने में असमर्थ रह रहा था तथा ऐेसे प्रतीत होता था कि बुरे हालात के काले बादल उस पर मंडरा रहे थे और उसकी जीत को समाप्त करके ये काले बादल निकल जाते। कई बार  ऐसा हुआ कि उसे खेल के अंत में जाकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। इस वर्ष के आरंभ में ही लक्ष्य ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियन में एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इतिहास तो रचा परन्तु पहला स्थान लेने से चूक गया और तीसरे स्थान का पदक ही ले सका। अब यह इंडियन ओपन प्रतियोगिता नई दिल्ली में हो रही थी तो दर्शकों के सामने और कौन-सा सुनहरी पल हो सकता था कि वह इसे जीतने के लिए अपनी पूरी क्षमता न लगाए। ऐसा ही हुआ जिससे दर्शक इस प्रतिभाशील खिलाड़ी से उम्मीद लगा रहे थे। उसने अपनी पूरी ताकत मैच जीतने पर लगा दी और फाइनल में बहुत बढ़िया जीत प्राप्त की। लक्ष्य ने यह मैच सीधे सैटों में अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मैच का सिलसिलेवार अध्ययन करने पर पता चला कि दो खिलाड़ियों के बुलंद हौसले सामने आ जाते हैं। यही कारण है कि यह यादगारी मैच कुछ उम्मीद से बड़ा हो गया तथा लगभग 55 मिनट चला। पहली गेम तो इस तरह खेली गई जैसे करो या मरो की स्थिति इसमें दिखाई दे जाती तथा प्रत्येक अंक पर लम्बी रैली देखने को मिली। पहली गेम में दोनों खिलाड़ी मैच प्वाइंट में बराबर पहुंचे थे परन्तु यह प्रतीत हो रहा था कि यह दिन लक्ष्य सेन का है। यही कारण है कि पहली गेम 24-22 पर गई। दूसरी गेम के आरंभ में यह प्रतीत होता था कि मैच तीन गेमों में चला जाएगा परन्तु लक्ष्य ने अपनी सोच बदली और वह सिर्फ ताकतवर स्मैश लगाने लग गया। इस मैच का मुख्य आकर्षण लक्ष्य की लगाई गई स्मैशस हैं जो इस बार अपनी खेल शैली बदलने के कारण है। लक्ष्य ने इस मैच को 54 मिनटों में समाप्त कर दिया। नि:संदेह सेन ने अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर पूरा उतरने के लिए इस मैच को यादगारी स्मैशस लगा कर खेला। इस जीत से अब तक अन्य खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और नये खिलाड़ियों की एक नई पौध तैयार होगी तथा भारत का इस खेल में भविष्य उज्जवल होगा। 

-मो. 98153-55295