डीएमआरसी के कर्मचारी के नाम जुड़ी ये खास उबलब्धि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में आया नाम


नई दिल्ली,15 मार्च दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। प्रफुल्ल सिंह ने सबसे कम समय में सभी मेट्रो स्टेशनों की यात्रा कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। प्रफुल्ल ऐसे पहले वयक्ति हैं जिन्होंने 254 स्टेशनों और 348 किमी की दूरी को मात्र 16 घंटे और 2 मिनट में पूरा किया है। प्रफुल्ल सिंह की इस खास उपलब्धि पर डीएमआरसी परिवार ने उन्हें बधाई दी और कहा कि हम उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं।

#डीएमआरसी