बिजली मामले को लेकर हरभजन सिंह ईटीओ का बड़ा बयान

चंडीगढ़, 29 मार्च - (सुरिंदरपाल) - बढ़ती गर्मी के कारण थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले की कमी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि इस संबंध में पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का एक बड़ा बयान सामने आया है। बिजली मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्यों में बिजली संकट नहीं पैदा होगा। इसके अलावा पंजाब में प्रीपेड मीटर लाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने स्मार्ट बिजली मीटर लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, जिसके लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में कोयले की कमी नहीं है और न ही पंजाब में कोयले की कमी होगी, जिसके लिए हमने ड्यूटी लगाई है।