यूपी: मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लखनऊ में संभाला कार्यभार
लखनऊ, 04 अप्रैल - उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लखनऊ में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, "जो भी पद हो और पद का जो दायरा हो उस दायरे में आने वाले कर्मचारी एक परिवार होते हैं और एक परिवार के साथ काम करना सुखद है।"
#यूपी
#मंत्री
#धर्मवीर प्रजापति
# लखनऊ
# कार्यभार