गांदरबल का लश्कर का आतंकवादी आदिल पारे पुलिस की छोटी टीम के साथ मुठभेड़ में ढेर

 

नई दिल्ली, 12 जून - कश्मीर के आईजी ने कहा कि गांदरबल का लश्कर का आतंकवादी आदिल पारे, जो संगम में हसन डार और अंचार सौरा में सैफुल्ला कादरी नाम के दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था और एक 9 वर्षीय लड़की को घायल कर दिया था, एक छोटी टीम के साथ एक मौका मुठभेड़ में मारा गया।

#गांदरबल