भारत सरकार के मंत्रालयों की तरफ से जो कार्यक्रम हुए वे बहुत सफल रहे - सर्बानंद सोनोवाल
जयपुर, 2 मई - योग महोत्सव में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रालयों की तरफ से जो कार्यक्रम हुए वे बहुत सफल रहे। इस बार(योग दिवस) पिछली बार से दोगुने लोग योग अभ्यास में शामिल हों हम इस लक्ष्य की प्राप्ति में हम लगे हुए हैं।
#भारत
# सरकार
# मंत्रालयों
# कार्यक्रम
# सफल
# सर्बानंद सोनोवाल